जनपद महराजगंज में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित भव्य योग सत्र का नेतृत्व जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने किया। इस अवसर पर 200 से अधिक प्रतिभागियों, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस, छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी और योग प्रेमी शामिल थे, ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के तहत योग सत्र में पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के संतुलन पर जोर दिया गया। योगाचार्यों ने प्रतिभागियों को विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान की तकनीकें सिखाईं। जिलाधिकारी ने योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बताते हुए इसके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने स्वस्थ शरीर और शांत मन की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी को नियमित योग अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया, जिसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पौधे लगाकर जागरूकता का संदेश दिया। नगर पालिका, शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग और जिला सूचना विभाग के सहयोग से आयोजन को सफल बनाया गया। यह कार्यक्रम योग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।






