बीसलपुर (पीलीभीत ): बीसलपुर के गाँव रढैता चौराहे पर चोरो ने ठेका देशी शराब की दुकान समेत तीन अन्य दुकानो के ताले काटकर उसमे रखी हजारो रूपये की नगदी समेत माल साफ कर दिया। लेकिन मामले की सूचना बीसलपुर कोतवाली पुलिस को दी गयी।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। और घटना स्थल का जायजा लिया।
गांव रढैता के राकेश कुमार गुप्ता की चौराहे पर ठेका देशी शराब की दुकान है।वीती रात्रि मे चोरो ने शराब की दुकान का शटर व चैनर काटकर उसमे रखी सात पेटिया शराब समेत तीस हजार की नगदी साफ कर दी।
इसके अलावा चौराहे पर मुकेश कुमार धाकरे की भी दुकान के ताले तोडकर कर उसमे रखी कीटनाशक दवाई समेत हजारो रूपये साफ कर दिये।यहा से भी चोरो का पेट नही भरा तो पास मे वनी सुभाष की किराने की से तीन हजार की नगदी समेत पन्द्रह हजार का माल साफ कर दिया। तीन दुकानो के ताले तोडकर चोरी किये जाने से क्षेत्र की जनता मे भय उत्पन्न हो गयाl जबकि पुलिस प्रशासन लगातार गश्त भी करता रहा। इसके बाद भी पुलिस को चोरो ने खुली चुनौती देते हुए एक बडी घटना अंजाम दे डाला चोरी की घटना की सूचना दुकान स्वामियो ने बीसलपुर पुलिस को दी
दो दिनो से हो लगातार चौराहे पर कट रही दुकानो को देखते हुये ऐसा लग रहा कि मानो चोर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को लगातार अजाम दे रहे है
रिपोर्ट प्रेम शंकर संवाददाता पीलीभीत
