Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: आल इंडिया मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ यूनिट , समस्याओं को हल कराने की मांग की

देवरिया: आज दिनांक 10/08/21 को आल इंडिया मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ यूनिट देवरिया का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश सचिव श्री अख्तर हुसैन एवं ऐममटा जिलाध्यक्ष अख्तर हसन की अगुआई में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य बख्शिश अहमद वारसी को एक मांग पत्र दियाl

उन्होंने यकीन दिलाया कि मोहर्रम बाद आप लोगो का पांच सदस्यी प्रतिनिधिमण्डल केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री माननीय श्री मुखतार अब्बास नकवी एवं अल्पसंख्यक मंत्री उत्तर प्रदेश से मुलाकात करायेंगे और समस्याओं को हल कराने की मांग की हैl

Most Popular