महंगाई की एक और मार आम आदमी पर पड़ी है। सरकार के एक फैसले से कपड़े, जूते, चप्पल, टेक्सटाइल जैसी चीजें अब महंगी हो जाएंगी। सरकार सरकार ने इन चीजों पर GST बढ़ा दिया है। अब इन चीजें पर 5 के बजाए 12 फीसदी जीएसटी लगेगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सने आज ये फैसला सुनाया, जिसके मुताबिक सरकार ने इन वस्तुओं पर 5 के बजाए 12 फीसदी जीएसटी कर दी है। नई जीएसटी दरें जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगी।
जीएसटी की बढ़ोतरी से टेक्सटाइल, कपड़े और जूते-चप्पल अब महंगे हो जाएंगे। यहां पहले 1000 रुपए तक के कपड़े पर 5 फीसदी जीएसटी लगता था, अब किसी भी कीमत के कपड़े पर लोगों को 12 फीसदी जीएसटी देना होगा। वहीं हर तरह के फुटवेयर पर भी अब 10 फीसदी जीएसटी लगेगा। 17 सिंतबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें कहा गया कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री में जीएसटी की विसंगतियों को जनवरी 2022 से ठीक कर लिया जाएगा।