Uttar Pradesh

ERRA NEWS EXCLUSIVE: *तहसील भाटपार रानी के ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत वितरण व्यवस्था भगवान भरोसे, उपभोक्ता रहे रातभर परेशान*

भाटपार रानी, देवरिया (उत्तर प्रदेश)।

तहसील भाटपार रानी के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण व्यवस्था बिल्कुल ही फेल हो गयी है। एक तो भीषण गर्मी और उमस उस पर रात्रि दस बजे से ही विद्युत विभाग की आँख मिचौली ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दिया है।आला अधिकारी मस्ती की नींद सोते रहे। बार बार खण्ड विद्युत अधिकारी और अभियंताओं को फोन लगाने पर भी फोन उठाने की भी जहमत नहीं उठाई। जिससे आम ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त है और वह ज्ञापन देकर मोर्चा खोलने को विवश हैं।

अभी समाचार लिखे जाने तक विद्युत विभाग की आँख मिचौली का खेल चल रहा है। भगवान जाने कब इस समस्या से निजात मिल पायेगा।

Most Popular