Maharajganj

महराजगंज: बेसहारा पशुओं से राहगीर व किसान परेशान

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: प्रशासन के उदाशीनपूर्वक रवैए के कारण बेसहारा पशुओं से किसानों और राहगीरों का समस्या बढ़ती जा रही है।ऐसी नजारा निचलौल रोड़ के बौलिया राजा चौराहे पर देखने को मिला । जहां किसान अपने खेतों से इन छुट्टे पशुओं को खदरेते हुए दिखा जो फसल के साथ दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। ऐसे में हरी, चन्द्रशेखर, कन्हैया वर्मा, सुदर्शन, जोखू, बेचू आदि दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी से कर इन पशुओं को गोशसदन भेजने की मांग की है। जिससे समस्या से निजात मिल सके।

Most Popular