महराजगंज: सिंदुरिया-बागापार सड़क पर चौराहे से पश्चिम जलजमाव से हो रही दिक्कत

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: सिंदुरिया चौराहे से पश्चिम बागापार को जाने वाली सड़क पर सिंदुरिया चौराहे से लेकर एसबीआई बैंक से आगे तक हल्की बरसात होने से ही सड़क पर जलजमाव व कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । जिससे इस सड़क से आने – जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है ।

बताते चलें कि सिंदुरिया चौराहे से बागापार को जाने वाली यह सड़क कम से कम 20 से 25 गांवों को जोड़ती है । जबकि वर्तमान में इसका आलम यह है कि हल्की सी बरसात में सिंदुरिया चौराहे से पश्चिम इस सड़क की स्थिति तालाब सदृश्य दिख रही है । जिससे आने – जाने वाले राहगीरों तथा स्कूली बच्चों को गमनागमन में काफी असुविधा हो रही है ।

ऐसे में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक घनश्याम पटेल , शशिधरण सिंह , सीताराम , रामाश्रय , राम सिंह , जय प्रकाश आदि आदि लोगों ने डीएम सत्येन्द्र कुमार झा से शिकायत करते हुए उनसे इस समस्या के निस्तारण की जोरदार माँग किया है ।

इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार ने बताया की इस समस्या के निस्तारण हेतु अग्रिम कार्रवाई जारी है ।