महराजगंज। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी (CO), थाना प्रभारी (SHO/SO) व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में एसपी ने लंबित अपराधों की विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही लूट व चोरी जैसी घटनाओं में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण व जनता को त्वरित न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में अपराध की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।



