महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में ठूठीबारी थाना पुलिस ने एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ मिलकर शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में सीमा पार नेपाल ले जाए जा रहे कुल 1409 नशीले इंजेक्शन, तलाशी के दौरान Cerejack Diazepam Injection IP के 530 एम्पुल, Talgesic Buprenorphine Injection IP के 443 एम्पुल, तथा Phenergan Promethazine Injection IP के 436 एम्पुल बरामद हुए। सभी नशीले इंजेक्शन नेपाल ले जाए जा रहे थे। और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। मौके से एक वयस्क अभियुक्त अवध बिहारी पुत्र रामचंदर यादव, निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरगदवा तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।


