गौरव हत्याकांड में पकड़ा गया हत्यारा, क्या बताई हत्या की वजह
दिनांक 21.03.2022 को थाना कोतवाली जनपद महराजगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश, घटना में शामिल एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार तथा आलाकत्ल बरामद दिनांक 21.03.2022 को थाना कोतवाली जनपद महराजगंज क्षेत्रान्तर्गत मुहल्ला चिउरहा शराब भट्ठी के सामने रात लगभग 10..00 बजे गौरव जायसवाल पुत्र कैलाशनाथ जायसवाल नि0 शास्त्रीनगर वार्ड नं 19 जनपद महराजगंज की हत्या गोली मारकर की गयी थी । जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 91/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । जिसके शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा टीमें गठित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। आज दिनांक 23.03.2022 को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल एक नफर अभियुक्त रामबिलास यादव पुत्र महातम नि0 ग्राम गौनरिया राजा थाना चौक जिला महराजगंज को गबड़ुआ नहर पुलिया के पास से एक अदद आला कत्ल 32 बोर नाजायज पिस्टल व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ विवरण – अभियुकत् रामबिलास से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.03.2022 की रात लगभग 9 बजे मै अपनी मां की दवा लेने के लिये महराजगंज आया था । मै अपने साथ .32 बोर का नाजायज पिस्टल लेकर आया था । महराजगंज में मेरी मोटरसाईकिल का पेट्रोल खत्म हो गया था । पेट्रोल पम्प धनेवा धनेई बंद होने के कारण मैने अपने परिचित गौरव जायसवाल को फोन कर बताया कि पेट्रोल पंप बंद है और मुझे तेल की आवश्यकता है । जिस पर गौरव ने बताया कि मेरे घर के सामने वाला पम्प खुला है वहां आकर तेल भरवा लो । मै उनके घर के सामने वाले पेट्रोल पम्प पर पहुंचा तो वहां गौरव जायसवाल मुझसे मिले, मैने 100 रू0 का तेल भरवाया। गौरव जायसवाल ने कहा कि चलो कुछ खा पी लेते है। गौरव जायसवाल को लेकर मै चिउरहां जा रहा था कि रोडवेज के पास मेरे गांव के बगल के गांव बेलभरिया का पवनेश शर्मा मिला तो उसने बताया कि मै अपने भाई को मोटरसाईकिल लेकर बुलाया हूं । इस पर मैने कहा कि अपने भाई को मना कर दो मेरे साथ ही चल चलो । जिस पर पवनेश शर्मा भी मेरे मोटरसाईकिल पर बैठ गया । हम तीनो लोग चिउरहा शराब भट्ठी के सामने चन्दन बिरयानी की दूकान पर पहुचें । वहा मैने गौरव को 500 रु0 दिया जिससे गौरव ने शराब की दूकान से एक अद्धा अंग्रेजी शराब व एक बीयर की बोतल ले आया । वहा पर बैठ कर बात चीत होने लगी । पवनेश शर्मा बगल में बैठा था और गौरव और मै आमने सामने बैठे थे । गौरव से बातचीत में वह मुझसे उलझ गया और मुझे अपमानित करने लगा । पहले भी वह मुझे तीन चार बार अपमानित कर चुका था। मै खड़ा होकर सीधे पिस्टल निकालकर गौरव जायसवाल को गोली मार दिया और मैं मोटरसाईकिल छोड़कर वहां से निकलकर पैदल भाग गया । आज जो पिस्टल मेरे पास से मिली है इसी से मैने हत्या की है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- रामबिलास यादव पुत्र महातम नि0 गौनरिया राजा थाना चौक जनपद महराजगंज
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 91/2022 धारा 302 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।
बरामदगी- आला कत्ल एक अदद पिस्टल .32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक अदद खूनालूद शर्ट, एक अदद मोबाईल फोन व 300 रु0 नगद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
- एसओजी प्रभारी रामआशीष सिंह यादव जनपद महराजगंज
- प्र0नि0 श्यामसुन्दर तिवारी थाना चौक जनपद महराजगंज
- उ0नि0 रविन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
- उ0नि0 प्रवीन सिंह थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
- का0 राजीव यादव
- हे0का0 वेदप्रकाश यादव
- हे0का0 रामभरोस यादव
- हे0का0 विपेन्द्र मल्ल्
- हे0का0 धनन्जय सिंह
- हे0का0 विद्यासागर
- हे0का0 संजय कुमार सिंह
- का0 शैलेन्द्र त्रिपाठी
- हे0का0 राजेश यादव
- का0 सौरभ यादव