एशिया कप 2022: सुपर-चार में पहुंच चुका है भारत, कल दूसरी बार आमने-सामने भिड़ेंगे भारत-पाक, रविंद्र जडेजा चोट के कारण बाहर

IND vs PAK : यूएई में एशिया कप खेल रही टीम इंडिया को टूर्नामेंट के बीच में ही तगड़ा झटका लगा हैं। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर बताया कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए 35 रनों की पारी खेली थीl

टीम इंडिया एशिया कप 2022 के सुपर-चार में पहले ही पहुंच चुकी है। पहले मुकाबले में जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में उसने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से पराजित किया था l अब फिर से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सुपर 4 में होने जा रहा है, जो कि रविवार के दिन यानी कल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर एशिया कप 2022 के लिए दूसरी बार आमने-सामने होंगीं l

कल पाकिस्तान ने हांगकांग को मात देकर सुपर चार में जगह बना ली और अब रविवार यानी कल भारत के सामने पाकिस्तान एक बार फिर से चुनौती पेश करेगा, हम सभी भारतीयों को इसी बात का इंतजार था कि पाकिस्तान की लड़ाई सुपर 4 में भारत के साथ हो और एक बार फिर से टीम इंडिया को बदला लेने का मौका मिले l

रविंद्र जडेजा चोट के चलते इस एशिया कप 2022 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। ऐसे में एक ऑलराउंडर की कमी टीम को खल सकती हैं। जिस तरीके से रविंद्र जडेजा ने पहले मुकाबला पाकिस्तान के टीम के लिए एक उपयोगी पारी खेली थी l वही बीसीसीआई ने कहा, ‘अखिल भारतीय चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है l रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल से अब भारतीय फैन्स को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई l