देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे मे कोरोना के 5383 नए मामले, 20 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना:  देश में पिछले करीब एक माह से कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। देश में कोविड-19 के मामलों में कभी गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। आज देश में कोरोना के मामलों में कल की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना के मामले 5 हजार से ज्यादा पाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय केस और घटे हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,45,58,425 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,342 से घटकर 45,281 रह गई है।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 20 और लोगों ने दम तोड़ा। अब मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,449 हो गई है। 24 घंटे में सक्रिय केस में 1061 की कमी आई है। वहीं, रिकवरी रेट 98.71 फीसदी हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 45,281 रह गई है। यह कुल संक्रमितों की तुलना में 0.10 फीसदी है।  देश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण जारी है। अब तक 217.26 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।