मुड़िया मेला निरस्त: परिक्रमा मार्ग पर पहरा, श्रद्धालुओं को रोकने के लिए गोवर्धन की सीमाएं सील

मुड़िया मेला निरस्त: प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला 20 से 24 जुलाई तक आयोजित होना था। मथुरा जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए गोवर्धन का पांच दिवसीय मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त कर दिया है। मेला निरस्त होने के चलते गोवर्धन में भक्तों के आवागमन को प्रशासन ने रोक दिया है। रविवार को एसडीएम राहुल यादव, सीओ रविकांत पाराशर ने परिक्रमा मार्ग से जुड़ी सभी सीमाओं का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग, बैरियर लगाकर सील करने के निर्देश थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को दिए। सोमवार से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग से जुड़ीं 26 सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाकर प्रशासन ने प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।

मंदिरों के मुख्य गेट पर दर्शन बंद के बोर्ड लगा दिए हैं।प्रमुख मंदिरों के पट केवल भगवान के राज भोग सेवा पूजा के लिए ही खोले जाएंगे। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि 24 जुलाई को मुड़िया संत मुड़िया शोभायात्रा निकालेंगे। 19 जुलाई से चार पहिया वाहनों के प्रवेश व बाहरी श्रद्धालुओं के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
परिक्रमा मार्ग में 12 मजिस्ट्रेट और तीन डिप्टी कलेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। दो शिफ्टों में 12-12 घंटे ड्यूटी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *