Uttar Pradesh

रायबरेली-पदाधिकरियों का हुआ सम्मान समारोह

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डलमऊ नगर कांग्रेस कमेटी डलमऊ के द्वारा आज कार्यालय में जिला युवक कांग्रेस के नव मनोनीत अध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत डलमऊ तृतीय वीरेंद्र यादव और नगर कांग्रेस डलमऊ के नव मनोनीत अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरेनी विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक सिंह उपस्थित रहे और नव मनोनीत पदाधिकारियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं संप्रेषित किया वीरेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं और यूथ का एक बड़ा संगठन बनाने का कार्य करेंगे तथा राकेश त्रिपाठी जीने नगर कमेटी के पदाधिकारियों के निर्माण की प्रतिबद्धता को दोहराया और इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष सदर युवा कांग्रेस आमीन पठान व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोमवती त्रिपाठी, न्याय पंचायत अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, एसबी मौर्य और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, बाबू टेलर, गुड्डू टेलर, मनोज यादव, मोहम्मद यासीन आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

Most Popular