महराजगंज

सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र पतरेगवां में एक व्यक्ति का आधार पैन लेकर कुछ वर्षों पूर्व बनवाया फर्म नोटिस के बाद जानकारी।
जानकारी के अनुसार मेवालाल पुत्र मिश्री मूल रूप से फरेन्दा क्षेत्र के चौतरवा के रहने वाले हैं लगभग 30वर्ष पूर्व अपने बुआ के गांव पतरेगवां में आकर रहने लगे और दो कमरा का मकान भी बनवाया। इनके पास कोई परिवार ने होने के कारण अपने बुआ के लड़के जयराम को एक कमरा दे दिया और रहने लगे और उन्ही के पास रहने लगे।इसी बीच किसी ने इनका आधार और पैन लेकर फर्म बना लिया और उसकी जानकारी मेवालाल को नहीं है। नोटिस के बाद जब लोगों को दिखाया तो उनके आधार और पैन से फर्म मेल खा रहा है। जबकि दुकान न मकान और ना ही कोई व्यावसायिक प्रतिष्ठान होने के बावजूद भी आयकर विभाग ने एक व्यक्ति को नोटिस भेज कर 90 दिन का बकाया आइटीआर जमा करने की सूचना दी है।

इनके पास ना तो इनका कोई निजी दुकान है और न ही इनके पास कोई जमीन है और ना ही किसी प्रकार का कोई छोटा बड़ा व्यावसायिक प्रतिष्ठान है, दोनों वक्त के भोजन का मोहताज इस व्यक्ति से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भी आयकर दाता हो सकता है लेकिन आयकर विभाग की नोटिस आने के बाद गांव में यह चर्चा का विषय जरूर बन गया है कि जब ऐसे असहाय  व्यक्ति को आयकर की नोटिस आ सकती है तो कुछ भी हो सकता है। ग्रामीण मुबारक अली, जगलाल चौधरी, चंदूल, राम सूरत, जितेंद्र ,संतोष अग्रहरि ,मोहर्रम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मेवालाल  इस गांव में 25- 30 सालों से रहता हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *