महराजगंज: सहायक शिक्षा निदेशक के आदेशनुसार् क्षेत्र मिठौरा में विद्यालय के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में बताया गया

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज:सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के आदेश के क्रम में क्षेत्र मिठौरा में मिठौरा से सिन्दुरिया तक चार किलोमीटर की विद्यालय के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के जयघोष लगाते हुए सड़क सुरक्षा सपथ खण्ड विकास अधिकारी रजत गुप्ता व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार व थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बच्चों को सपथ दिलवाते हुए बच्चों से निवेदन किया कि आप अपने घर तथा पड़ोस तथा स्वयं यातायात के नियम का पालन करने को बताएं कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, मोबाइल का प्रयोग न करें चार पहिया वाहन चलाते समय बेल्ट का प्रयोग करें अपने साईड में चले ,तेज रफ्तार वाहन न चलाएं,गलत दिशा में वाहन न चलाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं सड़क दुघर्टना में घायल ब्यक्ति का मदद करे  इसमें पूर्व प्राथमिक विद्यालय मिठौरा, पंचायत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा,वुधेन्द्र इण्टर कालेज मिठौरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोरवन, निर्मला इण्टर कालेज मिठौरा, मदरसा अब्बासिया जियाउल मिठौरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिन्दुरिया,कम्पोजिट विद्यालय पकड़ियार , पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजहना, आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिन्दुरिया, कौशल किशोर इण्टर कालेज सिन्दुरिया,कम्पोजिट विद्यालय हरिहरपुर, मदरसा हुसैनिया फजूल उल सिन्दुरिया, रामनारायण फूलबदन इण्टर कालेज भागाटार, सीताराम इण्टर कालेज सिन्दुरिया,रामसीतल इण्टर कालेज पतरेगवां, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतरेगवां, जयकुवरी इण्टर कालेज मिठौरा, कम्पोजिट विद्यालय परसामीर, वैदिक गुरुकुल इण्टर कालेज बड़हरा मीर, सरस्वती देवी पब्लिक स्कूल कंचनपुर के बच्चों ने भाग लिया। ‌

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रजत गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष नासिर हुसैन और समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।