महराजगंज
सिंदुरिया
रामपुर महुआ निवासी फिरोज ने थाना पर तहरीर देकर बताया है कि चार अक्टूबर को सुबह सात बजे अपने घर पर बैठ कर आपस में बात कर रहा था। इसी बीच पट्टीदार आयें और तकरार करने लगे कि तुम हमारे घर की बात कर रहे हों। मेरे द्वारा विरोध किया गया तो सदीक,नशीबुन व शाहजादा मुझे लाड़ी डंडा से मारने लगे। बीच-बचाव करने मेरी पत्नी आई उसे भी मारे पीटे।
थानाध्यक्ष रामचरन सरोज के अनुसार पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।