सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत तीन अक्टूबर को किशोरी से शादी का झांसा देकर गांव का ही अमरजीत चौधरी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। मामले में पीड़ित मां की तहरीर पर रविवार की रात में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई । जिस क्रम में सोमवार को महराजगंज निचलौल मार्ग पर परसा मीर गेट से दोपहर एक बजे आरोपित युवक की गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से लम्बे समय से गांव का ही अमरजीत चौधरी पुत्र प्रेम चौधरू नामक युवक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा और तीन अक्टूबर को गांव के पोखरे के पास दुष्कर्म कर बोला मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता क्योंकि तुम्हारी मां विधवा हैं । मामले में पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था। तहरीर के आधार पर सिंदुरिया पुलिस अमरजीत चौधरी प्रेम चौधरी, सोना देवी, इन्द्रजीत चौधरी के विरुद्ध पास्को सहित विभिन्न धाराओं में का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई थी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस महराजगंज निचलौल रोड़ परसा मीर गेट दोपहर एक बजे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले के आरोपित को चालान न्यायालय किया गया है।
—————