अचानक अनलॉक 1 की खुशियां देख रोड पर नजर आने लगी सोशल डिस्टेंस का ख्याल तक भी भूल गए

बोकारो। झारखण्ड जिले में आंशिक लॉकडाउन की अवधि जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे संक्रमण में कमी आ रही थी और मरीज के स्वास्थ्य होने की दर में भी सुधार हो रहा है मई के प्रथम सप्ताह तक संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी वहीं अब इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जाने लगी इसको देखते हुए । झारखंड के मुख्यमंत्री ने 4 मई से 9 राज्यों को छोड़कर कुछ राज्यों में लॉकडाउन को हटाने का अनुमति दी है झारखंड राज्य में आज से अनलॉक 1 की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके साथ ही शुरू हो गई है लोगों की लापरवाही आपको बताते जाएं कि जैसे ही गुरुवार के दिन अनलॉक 1 की प्रक्रिया शुरू हुई तो लोगों में उत्साह का माहौल बन गया है। बाजार में लोग ना सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं ना यह लोगों पर पुलिस की सख्ती का असर दिखा रहा हैं लोग बिना किसी डर से अपनी गाड़ी से निकलने लगे हैं
लॉकडाउन के चलते सड़के विराम थी। आज वह सड़कें लोगों से भरी पड़ी हुई है वहीं कई सब्जी दुकानों में भी दिखे तो कहीं फल दुकानों में ही भीड़ दिखी एक बार फिर ऐसा लगा कि कोरोना भारत से भाग गया है ऐसे में एक्सपर्ट ने कहा अभी भीड़ पर रोक जरूरी है हमें इसे लापरवाही मैं नहीं लेना चाहिए लोगों में अचानक अनलॉक 1 की खुशियां रोड पर नजर आने लगी सोशल डिस्टेंस का ख्याल तक भी भूल गए। पिछले 40 दिन तक लॉकडाउन के कारण सड़कें एकदम खाली रह रही थ बाजार में उमड़ी भीड़ को एक्सपोर ने खतरनाक बताया है।
लोगो ने बताया कि कोरोना को समाप्त करने के लिए शक्ति बहुत जरूरी है शक्ति नहीं बढ़ती गई तो एक बार फिर से अप्रैल वाली स्थिति हो जाएगी ई पास से छूट का मतलब यह नहीं है कि बिना काम की लोग सड़क पर निकले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *