Maharajganj

महराजगंज: शिव पार्वती मन्दिर सेमरहना मे भण्डारे का हुआ आयोजन

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया


महराजगंज:
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहना के शिव पार्वती मन्दिर पर बुधवार को शाम विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें मन्दिर के नजदीक के अन्य गांव के ग्रामीणों तथा तमाम सन्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण कराने के मन्दिर के महन्त सन्तोष नाथ गिरी ने सन्तों को कम्बल और अंग वस्त्र देकर विदा किया। जिसमें चेतन दास, धुव्रनारायण नाथ गिरी, विद्या नाथ गिरी, समाज सेवी शतीष दूबे और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Most Popular