छठ पर्व: बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक आस्था के पर्व छठ पर वीडियो संदेश जारी कर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी, और सभी के लिए सुख व खुशहाली की मंगलकामनाएं की हैं।
उन्होंने कहा कि लोक आस्था, प्रकृति प्रेम और सूर्योपासना के महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आप सब माता-बहनें और भोजपुरी समाज के लोगों को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। छठी मैया के आशीर्वाद से हमरे प्रदेश के सभी लोगों के जीवन में सुख और खुशहाली बनल रहे यही प्रार्थना बा। जय जय छठी मैया।
आपको बता दें कि छठ पर्व पर पूजा के लिए प्रदेश के जिलों में शासन-प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हैं। घाटों की साफ-सफाई की गई है और प्रकाश की पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी क्रम में छठ पूजा के तीसरे दिन लखनऊ के घाटों पर खास तैयारी की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। बता दें कि सनातन धर्म में छठ पूजा का खास महत्व होता है। इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होता है और कठोर उपवास रखा जाता है, जो सूर्य देव और उनकी बहन छठी माता को समर्पित है।