गुजरात: आज से पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, राज्य को देंगे 29 हजार करोड़ की सौगात, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

गुजरात: आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह गुजरात को कई सौगात देंगे। वह सुबह 11 बजे सूरत पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री भावनगर जाएंगे। वहां दोपहर करीब 2 बजे वह 5200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें दुनिया का पहला सीएनजी टर्मिनल का शामिल है। पीएम मोदी शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री रात नौ बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में आयोजित नवरात्रि महोत्सव में भी शामिल होंगे। दूसरे दिन वह वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन और अहमदाबाद मेट्रो के अलावा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी 29 और 30 सितंबर के दो दिन के दौरे में गुजरात को कुल 29,000 करोड़ रुपये की सौगातें देंगे। प्रधानमंत्री आज पहले दिन सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें जल आपूर्ति, जल निकासी परियोजनाओं, ड्रीम सिटी, जैव विविधता पार्क और अन्य विकास कार्यों जैसे सार्वजनिक बुनियादी सुविधाएं, विरासत सुरक्षा, सिटी बस/बीआरटीएस बुनियादी सुविधाएं, इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त विकास कार्य शामिल हैं।