Uttar Pradesh

यूपी: सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक से टकराने के बाद पलटी कार, हादसे में चार लोगों की मौत, नौ लोग हुए घायल

सहारनपुर: आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, सहारनपुर में सोमवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया l यहाँ सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में एक कार बाइक से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल बताए गए है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा शाम करीब पांच बजे हथनीकुंड बैराज रोड पर गांव ढाबा के पास हुआ। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव शेखपुरा से लेबर (श्रमिक) लेकर उत्तराखंड के जनपद चमोली के नंदप्रयाग जा रही कार ने ढाबा गांव के पास आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी। रफ्तार तेज होने के कारण कार बाइक से टकराने के बाद पलट गई।

हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए है। सूचना के बाद एंबुलेंस और थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बेहट सीएचसी व जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। कार में 10 लोग सवार थे। मरने वालों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Most Popular

To Top