महराजगंज: सृजन के अवसर पर तीन दिन तक आयोजित होने जा रहे महराजगंज महोत्सव का भव्य शुभारंभ मैराथन दौड़ के साथ हुआ। सदर विधायक ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। जनपद की कला ऐतिहासिक धरोहर व सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने वाले महोत्सव को लेकर आमजन उत्सुक हैं। एक अक्टूबर को महोत्सव के आरम्भ होने पर मैराथन दौड़ में 300 से अधिक युवाओ ने हिस्सा लिया।
मैराथन दौड़ मे युवाओ काहौसला बढाते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, सीडीओ अनुराज जैन, एसडीएम आदि अधिकारी शामिल हुए। मैराथन दौड़ महिला अस्पताल से स्टेडियम तक आयोजित हुआ। महराजगंज महोत्सव स्थल पर रंगोली व पेंटिंग आमजनो का ध्यान आकर्षित कर रही है। गांधी जयंती के दिन नव सृजित जनपद के स्थापना दिवस पर महोत्सव में रेत पर बनी चित्रकला इस बार आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
महराजगंज महोत्सव के उंमग और उल्लास में पूरा जनपद सराबोर नजर आ रहा है। इस अवसर पर नामचीन कलाकारो की प्रस्तुति देखने के लिए सोशल मीडिया पर आमजन का उत्साह देखते ही बन रहा है।