India

गुजरात: आज पीएम मोदी की मां हीराबेन की याद में गुजरात के वडनगर में प्रार्थना सभा का आयोजन, श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। हीराबेन ने 30 दिसंबर, 2022 को 100 वर्ष की आयु में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 पर अंतिम सांस लीं थी। आपको बता दे कि हीराबेन को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की याद में गुजरात के वडनगर में प्रार्थना सभा आयोजित की गई है।    वडनगर में लोगों का आने का सिलसिला जारी है। हीराबेन का अंतिम संस्कार प्रधानमंत्री मोदी, उनके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर किया गया। उनके परिवार में पांच बेटे- पीएम मोदी और उनके भाई सोमाभाई, अमृतभाई, प्रह्लादभाई और पंकजभाई और एक बेटी वसंतीबेन हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। पीएम मोदी की मां के निधन पर राष्ट्रपति से लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया हैं ।

Most Popular