Maharajganj

महराजगंज: सोलर पैनल चोरी

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: सिन्दुरियां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुजहना में रात अग्यात चोरो रामध्यान सिंह के खेत लगे सोलर पैनल को चूरा ले गये। रामध्यान सिह अपने गांव के पूरब खेत में सिंचाई हेतु सोलर पैनल लगवाया था। सुबह जब सिंचाई करने खेत पर गये तो सोलर पैनल गायब मिला । जिसकी लिखित तहरीर थाने पर दी है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Most Popular