महराजगंज, 27 जुलाई 2025
जनपद महाराजगंज में रविवार को आयोजित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 शांतिपूर्ण और शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और वहां तैनात कर्मचारियों एवं सुरक्षाबलों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
जिन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, उनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
1. जे.एल. स्मारक पी.जी. कॉलेज, महाराजगंज
2. बिशप अकादमी, महाराजगंज
3. लिटिल फ्लावर स्कूल, महाराजगंज
4. जीएस वीएस इंटर कॉलेज, महाराजगंज
5. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, पुरैना
6. शिव जगत सिंह इंटर कॉलेज, भिटौली
7. पंचायत इंटर कॉलेज, परतावल
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी। परीक्षार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक रही, सभी केंद्रों पर पर्याप्त स्टाफ और सुरक्षाकर्मी तैनात थे। परीक्षा सामग्री का वितरण और संग्रहण भी निर्धारित मानकों के अनुसार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने और परीक्षा संचालन में पूर्ण जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने की हिदायत दी।
जिले में परीक्षा व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।








