मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: सिन्दुरिया नहर के किनारे वर्षों से बसें लोगों को नहर विभाग द्वारा लोगों को नोटिस देकर खाली करने के लिए कहां गया है। लेकिन लोगों ने खाली न करके थाने का घेराव करते हुए कहा कि हम लोग चालीस वर्षों नहर के बसें है ।हम लोगों के पास कहीं रहने केलिए जगह नहीं है अगर हम लोगों का झोपड़ी उजर गया तों हम लोग रोड़ पर आ जाएगा। ऐसे में महेन्द्र चौधरी,मंजू, कौशिल्या, किताबुन निशा ,कृष्णावती, उर्मिला,शकीरुन निशा, सुनीता,जलेसुन, मेवा, इन्द्रावती, शोभा।
