Maharajganj

महराजगंज: मोटरसाइकिल से वृद्ध महिला घायल

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: महराजगंज थाना क्षेत्र के बौलिया राजा और रामपुर मीर के बीच निचलौल रोड़ पर मोटरसाइकिल से वृद्ध महिला घायल हो गई। मोटरसाइकिल सवार महराजगंज से सिन्दुरिया जा रहा था और। रामचन्द्र शर्मा की पत्नी उम्र लगभग सत्तर वर्ष बौलिया से अपने गांव रामपुर मीर घर जा रही थी कि अचानक आगे से बोलेरो आ रहा था जिसे देख मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर वृद्ध महिला के ऊपर गिर गया जिससे महिला और मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए राहगीरों एवं वृद्ध महिला के पति के सहयोग से एम्बुलेंस बुला कर जिला अस्पताल भेजवाया गया।

Most Popular