बॉलीवुड: सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का नाम अब होगा ‘भाईजान’ धमकियों के बीच सलमान खान ने बदला अपनी फिल्म का टाइटल

कभी ईद कभी दिवाली: बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई थी। शूटिंग शुरू होने के बाद से ही कभी फिल्म की स्टार कास्ट में फेरबदल किए जा रहे हैं तो कभी शूटिंग के शेड्यूल में।

वहीं अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने फिल्म के टाइटल में बदलाव करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स की माने तो अब सलमान खान की फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ नहीं बल्कि ‘भाईजान’ होगा। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

कभी ईद कभी दिवाली के अगले शेड्यूल के लिए सलमान खान पहले ही हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुके हैं l यहां सलमान अपनी टीम के साथ 25 दिनों तक शूटिंग करेंगे, 5 जून को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता ने इस खतरे के बीच भी अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग जारी रखने का निर्णय लिया है।