यूपी: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास की छावनी के श्री महंत नृत्य गोपाल दास को मेदांता में भर्ती कराया गया है। मेदांता की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास को रविवार की शाम 6:30 बजे यूरीनरी समस्या और मुंह के रास्ते कम आहार लेने की समस्या के चलते आईसीयू में डॉ. दिलीप दुबे की निगरानी में भर्ती किया गया है। महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य उस समय खराब हो गया था, जब वह कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा गए थे। स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें ग्वालियर में दिखवाया गया था। पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में उपचार चल रहा था, स्थिति में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल में लाया गया।
मेदांता लखनऊ की मेडिकल विशेषज्ञों की टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रयासरत है। इससे पहले भी महंत दास मेदांता अस्पताल में गंभीर स्थिति में चिकित्सकों का उपचार लेते रहे हैं। महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास लखनऊ पहुंच गए हैं। वह इस समय मेदांता में महंत दास के साथ मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि महंत दास की तबीयत फिलहाल ठीक है। वह बातचीत कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनको चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। महंत कमल नयन ने बताया कि फिलहाल ट्रस्ट अध्यक्ष थोड़ी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनकी हालत सामान्य होने के बाद ही उनको मेदांता से अयोध्या ले जाया जाएगा।
वहीं विहिप (विश्व हिन्दू परिषद) के प्रवक्ता शरद शर्मा का कहना है कि ट्रस्ट अध्यक्ष की हालत ठीक है। वे धार्मिक यात्रा पर ग्वालियर गए थे। वहां से मथुरा पहुंचे थे। मथुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटते समय उन्हें रूटीन चेकअप के लिए मेदांता में भर्ती कराया गया है, जहां अभी दो-तीन दिनों तक उनका इलाज होगा।
आपको बता दें कि मेदांता अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञों की टीम बताया कि पहले भी अस्वस्थ होने पर महंत नृत्य गोपालदास का मेदांता में इलाज चल रहा था। कोरोना काल में महंत कोरोना संक्रमित हो गए थे, तब से उनका इलाज चल रहा है। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए अयोध्या स्थित उनके आश्रम मणिराम दास छावनी में एक कक्ष को ICU की सुविधाओं से लैस भी किया गया है।