महराजगंज: ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की सूची मे नाम जोड़ने के नाम पर अतिरिक्त धन मांगने की लिखित शिकायत कर जाँच मांग की

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: मिठौरा ब्लॉक के ग्राम वेलवा खुर्द के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित सेक्रेटरी व सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की सूची मे नाम जोड़ने के नाम पर अतिरिक्त धन मांगने की लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी से करते हुए जाँच की मांग किया है।
वेलवा खुर्द निवासी तुलसी, चूल्हाई,निरजू, राम समुझ, विमला,सुदर्शन, उर्मिला, फूलवंता,शिला देवी, महेश भारती आदि ने बीडीओ को लिखें अपने शिकायती पत्र मे कहा है की उनके गाँव के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रामनाथ, ग्राम सचिव नागेंद्र पांडे तथा रोजगार सेवक सुशील कुमार द्वारा आवास के आवंटन के नाम प्रत्येक लाभार्थी से अतिरिक्त धन की मांग की जा रही है न देने पर नाम सूची से हटाने की धमकी दी जाती है,जबकि इसके पूर्व मे रहे प्रधान खदेरु प्रसाद ने भी सूची मे नाम भेजनें के लिए हम सभी लाभार्थी से रूपये ले चुके हैं जिसकी सुचना लिखित रूप मे मिठोरा के तत्कालीन अधिकारी को दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई , हम सभी लाभार्थी आवासविहीन हैं तथा अत्यंत ही गरीब व्यक्ति हैं अगर सूची से नाम हटा दिया गया तो हम सभी पक्के मकान से वंचित हो जायेंगे। ग्रामीणों ने बीडीओ रजत गुप्त से अनुरोध किया है की हम सभी लाभार्थीयो की निष्पक्ष जाँच कराते हुए पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की सूची मे पूर्ववत भेजनें के लिए सम्बंधित लोगों को निर्देशित करें।