Maharajganj

महराजगंज: बड़हरा राजा के पंचायत भवन की जमीन पर अवैध कब्जा

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: महराजगंज विकास खण्ड के ग्राम सभा बड़हरा राजा में पंचायत भवन की जमीन पर गणेश दत्त मिश्र द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। जिससे नहीं पंचायत भवन की सफाई हों पाता और नहीं कोई जा पाता है । ऐसे में गन्दगी का अम्बार लगा है। जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान मेराज आलम, धनश्याम, रामकृष्ण, दीनानाथ, हीरा राम केवल  भिभूती ने किया है।

Most Popular