✍️विकास शुक्ला
मिल्कीपुर अयोध्या
गुल हुआ घर का चिराग़
सुबह-सुबह खेत की सिंचाई करने गए दो सगे भाइयों की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई दोनों सगै भाईयों को आनन-फानन में ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषितकर दिया अपने माता पिता की आंखों के तारे अट्ठारह और 20 वर्षीय धीरज और सूरज की मौत की खबर सुन का कर परिवार समेत पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया खंडासा थाना क्षेत्र के कीन्हूपुर गांव के पूरै गोसाई का पुरवा निवासी उमाशंकर गोस्वामी के 2 पुत्र व एक पुत्री है उमाशंकर गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं घर पर दोनों बच्चे और पत्नी व पुत्री रह रहे थे शनिवार 24 जुलाई को लगभग प्रातः 7:बजे धीरज और सूरज धान की फसल की सिंचाई के लिए अपनी बगल कि ग्रामपंचायत बोडैपुर में स्थित ट्यूबेल पर गए थे जहां विद्युत करंट लगने से दोनों भाई झुलस गए ग्रामीण जब तक पूरे मामले को समझ पाते और इकट्ठा होते हैं तब तक उनमें से एक ने दम तोड़ दिया था लेकिन फिर भी ग्रामीण दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया शव गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और लोग चीखने चिल्लाने लगे मृतक धीरज जहां 20 वर्ष का था वही उसका छोटा भाई सूरज 18 वर्ष का बताया गया है दोनों भाइयों में बहुत ही आपसी प्रेम था ग्रामीणों का कहना था कि दोनों भाई बहुत ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे उमाशंकर गोस्वामी गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं दोनों भाइयों का शव गांव में रखा हुआ है और पिता के आने की प्रतीक्षा है जबकि धीरज और सूरज की मां व बहन कुछ भी बोलने की स्थिति में दिखाई नहीं पड़ीं
कंदई कला चौकी के प्रभारी ब्रह्म दत्त पांडे घटनास्थल पर मौजूद रहे उन्होंने बताया कि पिता के आने के बाद ही शव के पोस्टमार्टम के विषय में फैसला लिया जाएगा
