किसान रैली से पहले बिजनौर पुलिस प्रशासन अलर्ट

बिजनौर
हर्ष राजपूत संवादाता
24/07/21

बिजनौर : भारतीय किसान यूनियन की रैली को लेकर बिजनौर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर जिला बिजनौर से 24 जुलाई को रैली मीरापुर के रास्ते मेरठ होते हुए गाजीपुर बॉर्डर की ओर कूच करेगी। जो 24 जुलाई को बिजनौर स्थित  गंगा बैराज से राकेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत ने हरी झंडी देकर रवाना की। इससे पहले बिजनौर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में लिया गया।

अप्पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन रंजन ने मौके पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया। मौके पर बहुत अधिक संख्या  में पुलिस बल तैनात रहा। 24 जुलाई को शुरू हुई किसान रैली 25 जुलाई को गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेगी। 24 जुलाई की शाम मेरठ पहुंच कर किसान विश्राम करेंगे। 25 जुलाई प्रातः किसान रैली गाजीपुर बॉर्डर की ओर कूच करेगी। जनपद के सभी पांचों तहसील से बड़ी संख्या में किसानों का जत्था गंगा बैराज पर पहुंचा। दिल्ली पौड़ी राष्ट्रमार्ग किसान रैली से प्रभावित रहा। बड़ी संख्या में किसानों के ट्रैक्टर गंगा बैराज पहुंचे। दिल्ली पौड़ी  राष्ट्रमार्ग पर जाम की स्थिति सुबह से ही बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *