

महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। थाना परसामलिक पुलिस ने एसएसबी के साथ चेकिंग के दौरान दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और फर्जी लाइसेंस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जुगेस कोइरी निवासी रामग्राम देउरवां, नवलपरासी (नेपाल) और दीपक निवासी लोहसडा, नवलपरासी (नेपाल) के रूप में हुई है। इनके पास से 300-300 एम्पुल बुप्रेनार्फिन, डाइजापाम और प्रोमेथाजिन इंजेक्शन बरामद किए गए। साथ ही स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP53DW6202), एक मोबाइल फोन और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला। पूछताछ में अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल को जिला अस्पताल गोरखपुर से चोरी करने की बात कबूल की।
मामले में थाना परसामलिक में एनडीपीएस एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा सीमा पर अवैध मादक पदार्थों और नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए दिए गए सख्त निर्देशों का ही नतीजा है कि पुलिस व एसएसबी को यह बड़ी सफलता मिली।