Maharajganj

महाराजगंज: दीपावली पर पुलिस की मानवीय पहल: खुशियां बांटकर मनाया त्योहार

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने थाना भिटौली और कोतवाली में पहुंचकर दीपावली के उपहार और शुभकामनाएं दीं ।
-क्षेत्राधिकारी फरेंन्दा और थानाध्यक्ष बृजमनगंज ने गरीब और असहाय लोगों के बीच मिठाई, मोमबत्तियां वितरित कर दीपावली की खुशियां साझा की।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने कैम्प कार्यालय पर सभी कर्मचारियों को मिठाइयां बांटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।

महराजगंज: दीपावली की पूर्व संध्या पर महाराजगंज पुलिस प्रशासन ने मानवीय संवेदनाओं के साथ उत्सव को साझा करते हुए एक प्रेरणादायक पहल की। थाना भिटौली और कोतवाली में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने स्वयं पहुंचकर लोगों को दीपावली के उपहार और शुभकामनाएं दीं। इस पहल के माध्यम से महराजगंज पुलिस प्रशासन ने दिवाली को सिर्फ एक त्यौहार ही नहीं, बल्कि खुशियों को साझा करने का एक अवसर बनाया, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।

क्षेत्राधिकारी फरेंन्दा अनिरुद्ध पटेल और थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्यप्रकाश सिंह ने गरीब और असहाय बच्चों और लोगों के बीच जाकर मिठाई, मोमबत्तियां, और अन्य उपहार वितरित किए।  इस अवसर पर उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ खुशियां साझा की।

इसके अतिरिक्त, महराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने कैम्प कार्यालय पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को मिठाइयां बांटीं और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह पहल उन अनाथ बच्चों और गरीब परिवारों के लिए की गई, जो संसाधनों के अभाव में त्यौहार नहीं मना पाते। पुलिस ने अनाथ आश्रम, गरीब परिवार, विधवा आश्रम, और सरकारी बालबालिका सुधार गृह जैसे संस्थानों में जाकर मिठाइयां, दीये, मोमबत्तियां और फल-फूल वितरित किए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top