महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर रोड शिवनगर में हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कुल तीन ट्रकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो व्यक्ति पीस गए। ट्रकों की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा व्यक्ति बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए सड़क का जाम खत्म कराकर जाँच में जुट गई।