चीन: दुनिया में कोरोना समाप्ति की ओर तो चीन में पाए गए पहले से अधिक संक्रामक ओमिक्रोन के नए सब-वैरिएंट्स, चीन में दहशत

चीन: एक तरफ दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों में कमी आ रही है, तो इस बीच चीन में एक नया ओमीक्रान सब वेरिएंट का मामला सामने आया है। चीन में मिले ओमीक्रान का सब वेरिएंट का मिलना एक खतरनाक संकेत है। कोरोना से जुड़े वेरिएंट्स में ओमीक्रान वेरिएंट को बेहद खतरनाक माना जाता है।

चीन में कोरोना के इन नए सब- वैरिएंट्स से लोगों में दहशत है। ओमिक्रोन के नए सब-वैरिएंट का नाम  BF.7 और BA.5.1.7 हैं। ओमिक्रोन के ये दोनों सब-वैरिएंट पहले से अत्यधिक संक्रामक हैं।

ओमिक्रोन का BF.7 सब-वैरिएंट चीन के अधिक प्रांतों में फैल गया है। कोरोना का यह अत्यधिक संक्रामक वायरस सबसे पहले उत्तर पश्चिमी चीन में पाया गया। वहीं, इसका दूसरा सब-वैरिएंट BA.5.1.7 पहली बार चीन में मुख्य रूप से पाया गया है। स्थानीय रोग रोकथाम और नियंत्रण केंद्र के उप निदेशक ली शुजियान ने ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

उत्तरी चीनी प्रांत शेडोंग के अधिकारियों ने कहा कि 4 अक्टूबर से ओमिक्रोन का सब-वैरिएंट BF.7 पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अत्यधिक संक्रामक BF.7 कोरोना के सब-वैरिएंट के खिलाफ चेतावनी दी हैं।