वाराणसी: नियुक्ति प्रक्रिया जारी आईएमएस बीएचयू को मिलेंगे 192 डॉक्टर, अगस्त के पहले ही सप्ताह में

प्रो. बीआर मित्तल,
निदेशक आईएमएस बीएचयू

वाराणसी के आईएमएस बीएचयू को अगस्त के पहले सप्ताह में 192 नए डॉक्टर मिल जाएंगे। 15 जुलाई तक आवेदन के बाद इनके फार्मों की स्क्रीनिंग का काम पूरा हो चुका है। 22 से 24 जुलाई तक साक्षात्कार के बाद अगस्त के पहले सप्ताह में नए सीनियर रेजिडेंट की विभागों में तैनाती भी कर दी जाएगी।

एक साथ 192 पदों पर सीनियर रेजिडेंट की तैनाती के बाद दूर दराज से आने वाले मरीजों को इलाज में पहले की अपेक्षा अधिक सहूलियत होगी। खास बात यह है कि इसमें मेडिसिन फैकल्टी से बाल रोग विभाग, एनेस्थीसियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी, नेत्ररोग विभाग, यूरोलॉजी समेत 31 विभागों में 169 पद हैं।
इसके अलावा दंत चिकित्सा संकाय से चार विभागों में नौ और आयुर्वेद संकाय के 10 विभाग में 15 पदों पर सीनियर रेजिडेंट की तैनाती होनी है। अब आईएमएस बीएचयू में फार्मों की स्क्रीनिंग के बाद साक्षात्कार की तैयारी तेजी से चल रही है।

सीनियर रेजिडेंट पद के लिए आए आवेदनों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। अब कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार 22 जुलाई से साक्षात्कार कराए जाएंगे। अगस्त के पहले सप्ताह में ही नए रेजिडेंट की तैनाती भी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *