मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदौर में स्थित सीएचसी मिठौरा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हुआ । जिसकी अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने किया तथा संचालन बीपीएम नवनीत उपाध्याय ने किया । इस कार्यक्रम में क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि क्षेत्र के सम्बंधित एएनएम सेन्टर , पीएचसी एवं सीएचसी पर यदि प्रसव होता है तो नवजात शिशु व माता को सरकारी सुविधाओं का किस प्रकार एवं कितना बेहतर तरीक़े से लाभ प्राप्त होता है ।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित तरीके से संस्थागत प्रसव हेतु ग्रामीण अंचल की गर्भवती महिलाओं को संबंधित महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रेरित करना है । ताकि इसकी संख्या में उत्तरोत्तर बृद्धि हो ।
इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. श्याम बाबू , उमेश शाही , बीपीएम नवनीत उपाध्याय , बीसीपीएम अवनीश पटेल , स्टाफ नर्स सीमा मिश्रा , मीनाक्षी , सलोनी गुप्ता , काउंसलर विजयलक्ष्मी , एलटी श्रीप्रकाश पटेल , विद्यासागर यादव , मनोज यादव , ज्योति द्विवेदी , शीला सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
