महराजगंज: किसान के बेटे ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया महराजगंज जिले का मान

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरखोड़ा निवासी प्रशान्त प्रताप सिंह ने नीट परीक्षा में ऑल इण्डिया रैंक 6961 हासिल करके सफलता का परचम लहराया है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र ही नहीं अपितु जनपद महराजगंज का नाम रोशन किया है।

बताते चलें कि इनके पिता घनश्याम सिंह एक साधारण किसान हैं और माता गृहिणी हैं। प्रशान्त बचपन से ही समाज सेवा में रुचि रखते रहे हैं और एक चिकित्सक बनकर मरीजों की सेवा करने का भाव दिल में रहा। इन्होंने सिसवां स्थित चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज से इण्टर तक शिक्षा प्राप्त किया । इसके उपरान्त राजस्थान के कोटा में रहकर कड़ी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई किया। ऐसे में पाँचवीं बार की कोशिश में सफलता हाथ लगी और नीट परीक्षा में ऑल इण्डिया रैंक 6961 हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया । वे इस सफलता का श्रेय अपने माता – पिता एवं गुरुजनों को देते हैं ।