सिंदुरिया: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेगवा निवासी सुरेश ने अपनी बेटी के साथ दहेज उत्पीड़न और मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए पाँच लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।
सुरेश ने बताया कि उनकी बेटी की शादी बीते 15 मई को ग्राम सभा रानी मथौआ, थाना कोठीभार निवासी शैलेश पुत्र मोतीलाल के साथ हुई थी। शादी में लगभग तीन लाख रुपये नकद और घरेलू सामान देकर बेटी की विदाई की गई थी।
आरोप है कि विदाई के पाँचवें दिन से ही पति शैलेश, ससुर मोतीलाल, सास प्रभावती, ननद यशोदा और पुनीत ने दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। जब बेटी ने इस पर असमर्थता जताई तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पाँचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
