महराजगंज, 09 जुलाई 2025: भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नौतनवां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने डण्डा नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान शातिर तस्कर अरमान उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 180 शीशी अवैध नेपाली शराब (लगभग 60 लीटर) बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई रात 00:40 बजे की गई। गिरफ्तार अभियुक्त अरमान उर्फ सोनू, पुत्र मोहम्मद सलीम, वार्ड नंबर 8, मधुबन नगर, थाना नौतनवां, महराजगंज का निवासी है।
थाना नौतनवां में इस मामले में मुकदमा संख्या 111/2025, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
