गोरखपुर: स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पिछले सप्ताह दिल्ली से गोरखपुर के लिए बुक पार्सल में ज्वलनशील पदार्थ मोबिल आयल पकड़े जाने के बाद आरपीएफ ने जीआरपी के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था और भी पुख्ता कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे से सभी जगह 24 घंटे निगरानी की जा रही है। गोरखपुर से बाहर जाने वाले व आने वाले पार्सलों को डाग स्क्वायड टीम चेक कर रही है।
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्टेशन परिसर के सभी गेटों और संवेदनशील प्वाइंटों पर सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। इसके अलावा सभी गेटों पर और टिकट काउंटरों पर अतिरिक्त बल की ड्यूटी लगाई गई है।
परिसर और स्टैंडों में रखे गए वाहनों (मोटरसाइकिल, साइकिल और कारों आदि) की भी जांच बढ़ा दी गई है। कई दिनों से रखे संदिग्ध वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त के अनुसार स्टेशन ही नहीं ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है। नेपाल बार्डर नौतनवा और गोरखपुर से बिहार रूट पर वाली ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की भी तैनाती कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए यह सारी व्यवस्था की जा रही हैं l
