महराजगंज पुलिस को मोबाइल बरामदगी अभियान के तहत तकनीकी सफलता मिली है। जिले में पहली बार सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से दो गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।
थाना सोनौली क्षेत्र की पुलिस टीम ने 31 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे Oppo F21Pro 5G और Vivo T3 5G मॉडल के दो मोबाइल बरामद किए। बरामद मोबाइलों के मालिकों में नेमा देवी पत्नी अर्जुन (निवासी – ग्राम लक्ष्मीनगर टोला खजुरिया, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज) और अजय यादव पुत्र कल्पनाथ यादव (निवासी – ग्राम चौकड़ी, थाना सादियाबाद, जनपद गाजीपुर) शामिल हैं।
मोबाइलों की बरामदगी में थाना सोनौली के उप निरीक्षक अरविन्द कुमार गौड़, सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार यादव, कांस्टेबल धीरज शाह और कांस्टेबल पवन कुमार की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
CEIR पोर्टल भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण तकनीकी पहल है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने खोए हुए मोबाइल की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कर सकता है। जैसे ही कोई व्यक्ति गुम मोबाइल का इस्तेमाल करता है, पुलिस को इसकी सूचना मिलती है, जिससे बरामदगी की प्रक्रिया आसान हो जाती है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश में चलाए जा रहे इस अभियान को मिली यह पहली सफलता न केवल पुलिस की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि तकनीकी दक्षता की दिशा में एक अहम कदम भी है।
जनता से अपील की गई है कि यदि किसी का मोबाइल खो जाए, तो वह तुरंत CEIR पोर्टल पर उसकी जानकारी दर्ज कराएं, ताकि मोबाइल के दुरुपयोग को रोका जा सके और समय रहते उसे वापस पाया जा सके।
यह उपलब्धि न केवल सराहनीय है, बल्कि तकनीक के सहयोग से कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण भी है।
