Maharajganj

महराजगंज: झंझनपुर सिन्दुरिया मार्गं पर दुर्घटना

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज:सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण के पूरब सिवान झंझनपुर सिन्दुरिया मार्गं पर इण्टर मीडिएट की परीक्षा देकर सोनाली पुत्री वृजलाल निवासी सोनवल अपने घर जा रही थी। कि पिपरा कल्याण निवासी दीपक वर्मा  पुत्र लक्ष्मी वर्मा सिन्दुरिया से जा रहे थे और पीछे से सोनाली को मोटरसाइकिल से लगा और वह गिर गई और उसका पैर फैक्चर हों गया। और दीपक वर्मा भी घायल हो गए और राहगीरों ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। खबर लिखने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Most Popular