मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर नर्वदेश्वर महादेव मंदिर पिपरा कल्याण में दिनांक 18-2-2023को मेला व दिनांक 19-2-2023को दिन रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन ग्राम सभा के सहयोग से किया जाना है। जिसकी जानकारी महन्थ गंगा नाथ गिरी (नागा बाबा) ने दिया।
