यूपी: शिक्षकों के योगदान को देखते हुए 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग के 75 राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए घोषित

यूपी: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अमल सहित शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूती देने में शिक्षकों के योगदान को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग के 75 राज्य शिक्षकों को पुरस्कार देने का ऐलान किया है। इनमें से 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में होने वाले समारोह में सम्मानित करेंगे।

शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाने वाले राज्य शिक्षक पुरस्कार – 2021 घोषित कर दिए हैं। प्रत्येक जिले से एक शिक्षक यानी कुल 75 शिक्षक शिक्षिकाओं को राज्य पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें से 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में होने वाले समारोह में सम्मानित करेंगे। वहीं बाकी शिक्षकों को जिले स्तर पर होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

राज्य पुरस्कार के लिए जिन शिक्षकों के नामों की घोषणा हुई है,

यहां 👇👇देखें पूरी सूची: