विष्णु प्रताप सिंह
देवरिया(सू0वि0) 09 जुलाई। निर्विरोध निर्वाचित 6 प्रमुख क्षेत्र पंचायत को जिला निर्वाचन अधिकारी(प्रमुख क्षेत्र पंचायत)/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने न्यायालय कक्ष में उन्हे प्रमाण प्रदान किया।
पथरदेवा विकास खण्ड के निर्विरोध निर्वाचित प्रमुख क्षेत्र पंचायत सुब्रत शाही, तरकुलवां विकास खण्ड के निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राम आशीष गुप्ता, रामपुर कारखाना के ऊषा, गौरी बाजार के निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अनीता, विकास खण्ड रुद्रपुर से निर्वाचित ऊषा पासवान एवं बनकटा विकास खंड के निर्विरोध निर्वाचित प्रमुख क्षेत्र पंचायत बिन्दा को आज प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रकार 16 विकास खण्डों में इस निर्वाचन के तहत 6 विकास खण्ड में निर्विरोध प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचित हुए है, जिन्हे आज प्रमाण पत्र दिया गया है। शेष 10 विकास खण्ड में कल 10 जुलाई को निर्धारित समय पूर्वान्ह् 11 बजे से अपरान्ह् 03 बजे तक मतदान एवं इसके उपरान्त मतगणना कार्य समाप्ति तक होगी।
प्रमाण देने के इस अवसर पर मत्स्य राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) कुवर पंकज, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता, पी ओ डूडा विनोद कुमार मिश्र, खाद्य औषधि अधिकारी रमेश पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, बीएसए सन्तोष राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचास्थानि) आदि उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।